Thursday, 18 June 2015

अकबर का भूत लाल किले में ।

दोस्तों delhi दिल वालो की है । और यहाँ एक से एक घटनाए तो होती ही रहती है ।ऐसी ही एक घटना नार्थ ईस्ट से आई एक लड़की के साथ भी हुई । जब वो पहली बार लाल किला देखने अपने दोस्तों के साथ गई।  किले को देख कर वो बहुत खुश हुई पर उसे क्या मालुम था की आगे उसके साथ क्या होने वाला था ।
   किले में घूमते घूमते वो अपने दोस्तों सेअलग हो गई । जब तक उसे उसका पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी । वो खो चुकी थी । उसने अपने दोस्तों को फ़ोन करने की कोशिस की पर फोन काम नही कर रहा था ।  वो घबरा गई और गलती से किले के पुराने पुराने हिस्से में चली गई । वहाँ काफी अंधेरा था जिस कारण वो एक पुराने कुए में गिर गई ।
एक साया
कुँए में काफी अंधेरा था और गिरने के कारण उसे काफी चोट भी लगी हुई थी फिर भी उसने मदद के लिए अपने दोस्तों को फ़ोन करने की कोशिश की पर सब बेकार ।।  तभी उसे लगा जैसे कोई उसके पाँव को पकड़ने की कोशिश कर रहा है । उसने फ़ोन की लाइट on की । और निचे देखे ही उसके पाँव तले जमीन खिसक गई । उस कुए में सिर्फ नर कंकाल भरे पड़े थे और वो उन पर बैठी पड़ी थी । उसे मुँह से उल्टिया निकलने लगी ।
अब क्या होगा
बेचारी लड़की को कुए में गिरे 5 hours हो चले थे । न रौशनी न पानी ।  अब रात हो चली थी । लड़की को ऐसा लगा की कोई उसके कन्धों को छु रहा है । उसने फोन से उस ओर रौशनी की पर कोई नही था ।तभी किसी चीज ने आकर उसके कानो में एक फुक मारी । वो बुरी तरह डर गई । और इधर उधर देखने लगी । 
वो कौन था ।
तभी एक लम्बी सी चीज उस पर आ कर गिरी और वो चीखने लगी । पर वो और डर गई जब उसने कुए के ऊपर एक साया देखा । वो जोर जोर से रोने लगी । पर जब उसने ध्यान से देखा तो वो साया गायब हो चूका था पर एक रस्सी लटक रही थी । वो फौरन उस रस्सी पर चढ़ गई और कुए से बाहर निकल आई । उसकी हालत बहुत बुरी थी । वो जल्दी से बाहर निकली तो एक गाड़ ने उसे देख लिया और फिर उसने 101 पर cal कर एम्बुलेस को बुलाया । और लड़की को अस्पताल भेज दिया ।
बस एक बुरा सपना होगा
जब पुलिस उस लड़की से पूछताछ करने आई तो उसने सारी बात बता दी । जाहिर है पुलिस ने जाच की पर उन्हें वहा कोई कुआँ नही मिला । और न ही नर कंकाल । पुलिस और लड़की के दोस्ती को लगता है की वो सीढ़ियों से गिर गई और कोई बुरा सपना देखा लिया ।
पर सच क्या है कोई नही जान पाएगा । जिस साय ने उस लड़की की मदद की क्या वो अकबर का भुत था या कोई और ये तो बस एक राज है।
   आखरी ख़ुशी (एक साया)

2 comments:

  1. गुजरात का भरुच जीले मेँ भी बहोत सारी पुरानी हवेलियां, मंदिर, मस्जिद, दरगाहेँ है, जो भूतिया haunted है ।

    ReplyDelete