दोस्तों आज मै आपको काले जादू का एक सच बताने जा रहा हूँ और यह कैसे काम करता है ।
कुछ शैतानी आत्माए जो बहुत ही तागतवर होती है और जिनसे बचना लगभग नामुमकिन है वो ऐसे लोगो को अपना शिकार बनाती है जो काला जादू करना जानते है । जिन्होंने काला जादू सीखा हो और कई सालो से उनका इस्तेमाल कर रहा हो । ऐसे तांत्रिक अपनी शक्तियो को बढ़ाने के लिए शैतानी आत्माओ को अपने वष में करते है ताकि बाद में उनका प्रयोग लोगो को नुकशान करने के लिए इस्तेमाल कर सके । जैसी की जान से मारना या सताना व बीमार कर के मारना ।
दरसल ये तांत्रिक ये नही जानते की जिन आत्माओ को वो अपने काबू में करके लोगो को नुकशान पहुचा रहे है दरसल वो खुद ही गुलाम बनना चाहती थी ।
आप सोच रहे है ऐसा क्यों ।
दरसल इन आत्माओ को एक अच्छा मौका मिल जाता है अपनी ताकत बढ़ाने का । ये आत्माए सिर्फ उन लोगो को ही नही परेशान करती जिनपे काला जादू किया गया है बल्कि काला जादू करने वाले को भी नुकशान पहुचाती है ।
काला जादू में इस्तेमाल की जाने वाली बुरी आत्माओ उन दोनों लोगो का इस्तेमाल करती है जो काला जादू करते है और जिनपे किया गया है ।
अगर किसी को मारने के लिए बुरी आत्मा का इस्तेमाल किया जाता है तो बदले में ये आत्मा कुछ न कुछ जरूर ले लेती है । इस काली दुनिया में भी बिना लेंन देन के कुछ नही होता ।
ये बुरी आत्माए ही सब कुछ करती है । एक तरह से वो कॉन्ट्रेक्ट किलर की तरह होती है बस यहाँ पैसे की जगह वो आत्माए उन लोगो की आत्माओ को निगल जाती है जिनपे काला जादू किया गया है ।
साथ ही जादू करने वाले को भी कुछ देना पड़ता है ।
मै रवि और जरूरी बाते लाता रहुगा तब तक के लिए like और share करे ।
No comments:
Post a Comment