Monday, 30 May 2016

कमीना आदमी ।

एक बार पड़ोस में हल्ला हुआ की साथ वाले शर्मा जी ने अपनी बीबी को मार दिया । पुलिस आई , लाश फ्रिज में 2 महीने से सड रही थी । पुलिस ने लास बाहर निकला और शर्मा जी को जेल ले गई । न जाने किस online shop पर बिक गई ।
कोई भी पड़ोसी अब शर्मा जी के घर पर भटक नही रहा था पर एक कमीना लालची पडोशी मौके की ताक देख रहा था । उसका नाम सुरेंदर था । वो बेहद ही कमीना और दोगला आदमी था।
सुरेंदर ने धीरे धीरे शर्मा जी के घर को खाली करना शरू कर दिया । कभी अलमारी तो कभी टीवी और एक एक करके सारा सामान गायब कर दिया । बस घर में एक ही चीज बच गई वो था वो फ्रिज ।
पर उस सुरेंदर की लालच की हवस पूरी नही हुई और उसने वो फ़िज़ भी हथिया लिया और उसे धो धा कर बेच दिया । अब वो लाश वाला फ्रीज़ न जाने किस बेचारे ने खरीदा ।
दोस्तों ऐसे लोगो की कमी नही दुनिया में ।
हर दूसरे घर में मिल जाएगा । जो दोगले और दौलत के भूखे होते है । कहि आप भी तो उनमे से नही
   आखरी ख़ुशी (एक साया)

No comments:

Post a Comment