Friday, 5 June 2015

स्कूल की लड़की ।

मुझे आज भी याद है वो दिन जब में स्कूल के लिए जल्दी निकला था। कोई सुबह के 6 बज रहे होंगे ।
स्कूल में जाते ही एक अजीब सी खामोसी ने मेरे हाथ पाओ को ठंडा कर दिया । पर फिर भी में  आगे बढ़ता रहा । वहा कोई नही था सिर्फ में और मेरा साया । तभी कोई सफेद सूट में मुझे नजर आया । मै हैरान था लड़को के स्कूल में लड़की ,ऐसा कैसे हो सकता है।  और राज को जानने के लिए में उस सफेद साय की ओर लपका।  जब भी में उसके करीब होता वो फिर से कहि गायब हो जाती । पर मेने हार नही मानी और आखिर कार मेने उसे ढूंढ ही लिया । वो  स्कूल के 2nd floor पर थी । मै उसकी चुनी देख सकता था ।
में सीडियो से तूफ़ान की तरह ऊपर गया और फिर आखिर कार वो मुझे मिल ही गयी ।  वो class में आखरी  bench पर सर झुका कर बैठी थी । पहले तो मुझे काफी डर लगा पर सच जानने के लिए में कुछ भी करने को तैयार था।
मेरा पहला सवाल था की तुम कोण हो । पर कोई जबाब नही आया ।मैने फिर पूछा पर फिर कोई जवाब नही । अब तो मुझे पक्का लग रहा था की वो भूतनी है पर में डरा नही और उसके पास बैठ गया । वो मुझसे बस 5 इंच दूर थी । तभी उसका हाथ मेरे हाथ पर आ गया । आप विसवास नही करेगे उसके हाथ एक दम ठंडे थे और वो मुझे छू रहे थे । मै डरा हुआ था और मुझे कुछ नही सुझा और गलती से मेने भी उसका हाथ पकड़ लिया ।  कुछ ही देर में उसकी गर्दन मेरे कन्धे पर थी और तभी स्कूल की bell बजी ।
मेरे पास कोई नही था  ।  वो गायब हो  चुकी थी ।  और तभी  मेरे दोस्त classes में आना सुरु हो गए । 
में हैरान था । उस class में कोई लड़की नही थी ।
ऐ बात मेने किसी को नही बताई ।
और अगले दिन में फिर जल्दी आया पर मुझे कोई नही मिला । शायद वो जा चुकी थी ।

1 comment:

  1. भरूच gujarat के बडा डाक धर, औ पडी पुरानी न्यायालय संकुल ईलाके मेँ भुतहा नजारे लोगोँको होते हैँ। बंद पडी पुरानी कपडा मिलोँ मेँ भुतहा घटनाएं होती है ।

    ReplyDelete