Friday, 5 June 2015

पॉवर स्टेशन का भूत

राजस्थान में पावर स्टेशन पर भूत का साया, तांत्रिकों के छूटे पसीने!
किसी इंसान के सिर पर भूत या बुरी आत्मा का साया होने की बात तो आपने सुनी होगी, लेकिन पावर स्टेशन पर भूतों के कारनामे आपको हैरान कर देंगे. तांत्रिकों के लगातार प्रयास करने के बाद भी जब पावर स्टेशन से भूत नहीं भागे तो कर्मचारियों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
हैरान कर देने वाली ये घटना राजस्थान की है. पुलिस को दी गई सूचना में बाडमेर-जैसलमेर हाइवे पर स्थित शेव ग्रिड सब-स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि बीती 10 रातों से वहां बुरी आत्माओं ने काम करना मुश्किल कर रखा है.
शिकायत में बताया गया कि प्रेतात्माएं सब-स्टेशन की छत पर कूदती हैं और कर्मचारियों पर पत्थर भी मारती हैं. यही नहीं, बिजली के फॉल्ट ठीक करते समयभी भूत कर्मचारियों को परेशान करते हैं.
ड्यूटी के दौरान हुई थी कर्मचारी की मौत...
कर्मचारियों का कहना है कि कुछ साल पहले ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई थी जो अब भूत बनकर सभी को परेशान कर रहा है. कुछ समय पहले भूतों के द्वारा सरकारी सामान चोरी करने की बात भी सामने आई थी, हालांकि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दी गई.
बाडमेर जोन के चीफ इंजीनियर परमजीत धोबी ने सब-स्टेशन पर बुरी आत्माओं का साया होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भूतों के डर से कर्मचारियों के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की गई है. हालांकि SHO धन्ना पुरी गोस्वामी का कहना है कि उन्होंने लगातार दो रातों को सब-स्टेशन की पड़ताल की और वहां रात बिताई लेकिन किसी तरह की प्रेतात्मा ने उन्हें परेशान नहीं किया.













1 comment:

  1. अनपढ लोग या पढे लिखे लोग 95 % लोग गलत पुरानी बातों और भुतहा बातों पर विश्वास रखते हैँ।

    ReplyDelete