Thursday, 18 June 2015

Hunger ( भूखा )

कई हजारो साल पहले एक ऋषि हुआ करते थे हिजिन ।  उन्होंने तप के जरिये काफी सारी शक्तिया और ज्ञान अर्जित किया । और पंच तत्वों पर भी काबू क्र लिया । परन्तु वो अब भी अमरता के रहस्य को नही समझ पाए थे । एक दिन हिजिन को एक काली किताब मिली जिसका नाम होमेन था । किताब के मुताबिक़ पंच तत्वों पर महारत रखने वाले की बलि देने पर ही अमरता सम्भव थी । पर उसके अलावा संसार में कोई भी नही था जो पंच तत्वों पर काबू क्र सके ।और दिन प्रति दिन वो बूढ़ा होता गया। जिस कारण वो निराश हो गये और सोचने लगे की अगर वो मर गए तो उनका इतने सालो से अर्जित किया उनका ज्ञान बेकार हो जाएगा ।
अजनबी लड़का
   वो सोच ही रहे थे की एक यूवक वहा से गुजर रहा था । तभी हिजिन की नजर उस पर पड़ी और उन्हें उनके प्रशनो का उत्तर मिल गया ।  हिजिन ने उस यूवक को अपना शिष्य बना लिया और कई सालो के बाद ।
अब वो लड़का पूरी तरह हिजिन की सारी कलाए और ज्ञान सिख चूका था और हिजिन भी अब काफी बूढ़ा हो चला था । 
सच्चा प्यार
एक दिन शैतान की बेटी की नजर हिजिन के शिष्य पर पड़ी और उसे उस से प्रेम हो गया । हिजिन के शिष्य को अपना बनाने के लिए शैतान की बेटी निया ने अपना जाल बुनना शुरू कर दिया और उसने उसे अपने प्रेम जाल में फसा लिया ।  जब ये बात हिजिन को पता चला तो उसे लगा की अब उसका सारा ज्ञान सैतान के हाथ लग जाएगा ।
  हाइजीन ने अपने शिष्य को बहुत समझाने की कोशिस की पर सब बेकार ।। वो अब पूरी तरह से निया के कब्जे में जा चूका था। 
  कोई रास्ता न देख कर हिजिन ने एक योजना बनाई । उसने शैतान की बेटी को कैद कर लिया और उसे एक आदम खोर शेरनी में बदल दिया। और महीनो तक खाना नही दिया ।
वही दूसरी ओर हिजिन का शिष्ये अपनी प्रमिका के न मिलने के गम में खोया हुआ था।
इसका फायदा उठा कर हिजिन ने अपने शिष्य को धोखे से कैद कर लिया और आदमखोर  शेरनी के आगे डाल दिया ।  शेरनी ने उसे खा लिया ।
शिष्ये के मरते ही  हिजिन ने शैतान की बेटी को आजाद कर दिया । जब  निया ने देखा की उसके मुँह और शरीर पर उसके प्रमी का का खून लगा हुआ है तो पागल सी हो गयी और वो हिजिन को मारने की कोशिस करने लगी पर तभी उसके पिता ने आकर निया को रोक लिया और पाताल में कैद कर दिया ।

 होजीन और शैतान की चाल
निया को नही पता था की उसके पिता और हिजिन के बिच के समझोता हुआ था । शैतान नही चाहता था की उसकी बेटी एक इंसान से सादी करे ।
  शैतान ने मदद के रूप में हिजिन को अमृत दे दिया । और हिजिन फिर से जवान हो गया । 

No comments:

Post a Comment